कुर्सी की दौड़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
📍2 चरणों में 90 सीटों के लिए हुए मतदान
📍3 दिसम्बर को आयेंगे नतीज़े
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 90 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान करने में 82.5 प्रतिशत के साथ कुरुद ने अपना नाम शीर्ष पर दर्ज किया। मतदान में खरसिया क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा जहां 80.15 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान वाले क्षेत्रों में राजधानी रायपुर का ग्रामीण क्षेत्र रहा, जहां वोटिंग का आंकडा सिर्फ 51.11 प्रतिशत तक पहुचा।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दो चरणों में कुल 90 सीटों के लिए मतदान हुए। दोनों चरण में वोटिंग का कुल आंकडा 68.5 प्रतिशत रहा। चुनाव परिणाम 3 दिसम्बर को आयेंगे।
प्रदेश के प्रमुख राजीनीतिक दल कांग्रेस और BJP में कांटे की टक्कर हैं।दोनों ही पार्टियों ने एक से बढ़ के एक दिग्गजों को मैदान में उतारा हैं। सबसे ज्यादा चर्चे में पाटन विधानसभा क्षेत्र हैं। जहा छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का सीधा मुकाबला उनके ही सगे भतीजे व BJP प्रत्याशी विजय बघेल से हैं। मुख्यमंत्री बघेल के चुनावी क्षेत्र पाटन में देर शाम 5:00 बजे तक मतदान हुआ ।जहां 75.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
शुक्रवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी पूरा उत्साह दिखाया मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक चला। कई जगहों मे EVM मशीन में तकनीकी खराबी के चलते मतदाताओं को दिक्कतो का सामना करना पड़ा।
फ़ोटो क्रेडिट - पूजा
बुजुर्ग हीरा देवी वैष्णव (91 वर्ष) ने मतदान करके अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने बताया कि वे पिछले 70 सालों से वोट देते आ रही है।
फ़ोटो क्रेडिट - पूजा
लोकतंत्र के त्यौहार में पहला मतदान करने पहुची इस युवा ने बताया कि ये उसका पहला मतदान है । अपने पहले मतदान के लिए वो काफी उत्साहित है, और वो सरकार बनाने के लिए रोजगार को बड़ा मुद्दा समझती है।
Comments
Post a Comment