Posts

Showing posts from June, 2024

चोरी हो गई मेरी सीट....We want re -NEET ... !!

Image
चोरी हो गई मेरी सीट.... We want re -NEET ... !! 8जून, दिल्ली   एक ही कोचिंग के 7 बच्चों का 720 में से 720 मार्क्स आने पर जमकर बवाल हो रहा है. आरोप लग रहे है कि पेपर लीक हुआ है और कुछ तथाकथित कोचिंग संस्थानों ने पैसों और पहुंच के दम पर पेपर खरीदे है.इन आरोपों के बाद NEET अभ्यार्थियों में भारी असंतोष देखा रहा है. इसके विरोध में बच्चें सड़को पर आ उतरे है.  हालाँकि अभी तक NTA के तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है. मेन स्ट्रीम मीडिया में ये ख़बर भले ही नहीं दिखाई जा रही है लेकिन सोशल मीडिया में ये ख़बर आग की तरह फैल गई है. देश के कोने- कोने से NEET अभ्यार्थी इस विरोध का समर्थन कर रहे है. ट्विट्टर में भी #NEET_परीक्षा_परिणाम और #we_want_re_NEET हैसटैग ट्रेंड करने लगा है.  लोग जमकर ट्वीट और री ट्वीट करके मुद्दे को highlight कर रहें है.  देखने वाली बात ये होगी कि इसपर NTA का क्या बयान सामने आता है! हालाँकि NTA पर ऐसे आरोप पहली बार नहीं लग रहे है. हर साल NEET परीक्षा को लेकर तरह-तरह की धांधली के आरोप लगते रहते है और कार्रवाई के नाम पर NTA सिर्फ़ काग़जी ...