Posts

Showing posts with the label news article

स्वाति से अभद्रता के बाद सवालों में घिरी 'आप'...

Image
स्वाति से अभद्रता के बाद सवालों में घिरी 'आप'...  15 मई 2024. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता स्वाति मालीवल के साथ CM आवास में बदसलूकी हुई. बीते सोमवार स्वाति अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात करने CM आवास पहुची थीं. जहां CM के निजी सचिव विभव कुमार ने वेटिंग रूम में बैठी स्वाति के साथ बदसलूकी की.     आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता - स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद स्वाति उनसे मुलाक़ात करने पहुची थीं. सोमवार की सुबह 9:35 बज रहे थे, स्वाति वेटिंग रूम में CM से मिलने का इंतेज़ार कर रही थीं. इसी दौरान केजरीवाल के निजी सचिव ने इंतेज़ार कर रही स्वाति से अभद्रता की. स्वाति ने तत्काल दिल्ली पुलिस को डायल 112 में घटना की जानकारी दी. हालाँकि स्वाति ने औपचारिक रूप से इसकी शिकायत दर्ज़ नही की है.            फोटो -विभव कुमार और स्वाति मालीवाल चुनावी माहौल के चलते आम आदमी पार्टी की ओर से मामले को लेकर प्रतिक्रिया आन...

पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई...

Image
पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई... 14 मई 2024. मामला रायबरेली का है जहां केंद्रीय मंत्री और अमित शाह की रैली में BJP कार्यकर्ताओं ने एक पत्रकार की बेरहमी से पिटाई कर दी.  गुरुवार को रायबरेली में BJP के प्रमुख नेता चुनावी रैली कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकार राघव त्रिवेदी भी ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. पत्रकार ने रैली में आई कुछ महिलाओ से बातचित की तो सवाल जवाब करने पर पता चला कि महिलाओं को 100/- रुपये देकर रैली में बुलाया गया है. पत्रकार को महिलाओं से सवाल-जवाब करते देख BJP कार्यकर्ता भड़क उठे. इसके बाद BJP कार्यकर्ताओ ने राघव त्रिवेदी की जमकर पिटाई की.                           पत्रकार राघव त्रिवेदी  दरअसल यूट्यूब न्यूज़ चैनल मॉलिटिक्स के पत्रकार राघव त्रिवेदी दिल्ली से रायबरेली रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. इस दौरान पत्रकार ने रैली में पहुँच कुछ महिलाओं से सवाल जवाब किए. बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि  रैली में आने के बदले उन्हें 100-100 रुपये दिये गए हैं. राघव को सवाल-जवाब करते देख BJP ...