स्वाति से अभद्रता के बाद सवालों में घिरी 'आप'...
स्वाति से अभद्रता के बाद सवालों में घिरी 'आप'... 15 मई 2024. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता स्वाति मालीवल के साथ CM आवास में बदसलूकी हुई. बीते सोमवार स्वाति अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात करने CM आवास पहुची थीं. जहां CM के निजी सचिव विभव कुमार ने वेटिंग रूम में बैठी स्वाति के साथ बदसलूकी की. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता - स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद स्वाति उनसे मुलाक़ात करने पहुची थीं. सोमवार की सुबह 9:35 बज रहे थे, स्वाति वेटिंग रूम में CM से मिलने का इंतेज़ार कर रही थीं. इसी दौरान केजरीवाल के निजी सचिव ने इंतेज़ार कर रही स्वाति से अभद्रता की. स्वाति ने तत्काल दिल्ली पुलिस को डायल 112 में घटना की जानकारी दी. हालाँकि स्वाति ने औपचारिक रूप से इसकी शिकायत दर्ज़ नही की है. फोटो -विभव कुमार और स्वाति मालीवाल चुनावी माहौल के चलते आम आदमी पार्टी की ओर से मामले को लेकर प्रतिक्रिया आन...