रंग-बिरंगी भारतीय मीडिया !
रंग बिरंगी भारतीय मीडिया... कल ही की बात है ,एक नामी न्यूज़ चैनल में एक खबर दिखाई गयी. जिसमे उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खाने के उपर कोई सर्वेक्षण किया गया है. उस सर्वेक्षण के आंकड़ो के अनुसार सबसे बे-स्वाद सब्जियों में बैंगन को चिन्हांकित किया गया है. सोचने वाली बात है कि भारत जैसे देश मे सबसे सस्ता व किफ़ायती मिलने वाला बैंगन !जो हर दूसरे दिन किसी न किसी के कड़ाही मे पकता नज़र आता है. वो भला बे-स्वाद कैसे हो सकता है. आख़िर कौन होते है वो लोग,जो ऐसे सर्वेक्षण करते है. भारतीय मीडिया के जवाबदेही और ख़बर चुनने के गुणों का तो दात देना चाहिए. जो हमे शिक्षित और जागरूक करे न करे लेकिन हमारा मनोरंजन भली-भांति करते है. फोटो साभार:BBC NEWS ऐसे ही एक और खबर मैंने देखी थी जिसमें न्यूज़ एंकर 3 अलग राजनीतिक दलों के नेताओ के साथ चुनावी मुद्दे पर वाद- विवाद कार्यक्रम कर रही थी. उसी दौरान एक नेता दूसरे नेता पर हावी हो गए. इतने मे दूसरे नेता ने पहले नेता के लिए अभद्र शब्दो का इस्तेमाल किया. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पह...