Posts

Showing posts with the label news analysis

दो महिलाओं को जिंदा जमीन में पाटा,जमीन विवाद का था मामला, भतीजे और ससुर निकले आरोपी

इस तरह महिलाओं को जिंदा ज़मीन में पाटने की हिम्मत हुई तो हुई कैसे..! कौन हैं वो छुटभैये लोग जिन्हें शासन-प्रशासन का जरा भी डर-भय नहीं..?  मध्यप्रदेश, 20जुलाई.   रीवा जिले के एक गांव में जमीन विवाद के चलते दो महिलाओं को जिंदा जमीन में पाटने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। घटना तब घटी जब महिलाएं अपनी जमीन पर हो रहे अवैध सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं। यह सड़क दबंगों द्वारा बनाई जा रही थी और महिलाएं इसका पुरजोर विरोध करने के लिए मौके पर पहुंची थीं। इसी दौरान सड़क निर्माण में लगे डंपर चालक ने उन पर मुरुम (मिट्टी) डाल दिया, जिससे वे लगभग पूरी तरह से जमीन में दब गईं।  हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से इन महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, अफरा-तफरी में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस घिनौनी हरकत के पीछे मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिलाओं के ससुर और भतीजा हैं, जो फिलहाल मौके से फरार हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। यह घ...