पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई...

पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई...


गुरुवार को रायबरेली में BJP के प्रमुख नेता चुनावी रैली कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकार राघव त्रिवेदी भी ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. पत्रकार ने रैली में आई कुछ महिलाओ से बातचित की तो सवाल जवाब करने पर पता चला कि महिलाओं को 100/- रुपये देकर रैली में बुलाया गया है. पत्रकार को महिलाओं से सवाल-जवाब करते देख BJP कार्यकर्ता भड़क उठे. इसके बाद BJP कार्यकर्ताओ ने राघव त्रिवेदी की जमकर पिटाई की.
                          पत्रकार राघव त्रिवेदी 
दरअसल यूट्यूब न्यूज़ चैनल मॉलिटिक्स के पत्रकार राघव त्रिवेदी दिल्ली से रायबरेली रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. इस दौरान पत्रकार ने रैली में पहुँच कुछ महिलाओं से सवाल जवाब किए. बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि  रैली में आने के बदले उन्हें 100-100 रुपये दिये गए हैं. राघव को सवाल-जवाब करते देख BJP कार्यकर्ताओ ने उन्हें घेर लिया और वीडियो को डिलीट करने का दबाव बनाया तो उन्होंने वीडियो डिलीट करने को नकार दिया. इससे BJP कार्यकर्ता भड़क उठे और राघव की बेरहमी से पिटाई कर दी. 
राघव ने अपने बयानों में बताया है कि उन्हें 20-25 BJP कार्यकर्ताओ ने मिलकर पीटा. पिटाई करते हुए वो लोग राघव को मुल्ला और आतंकी कह रहे थे. राघव ने आरोप लगाया है कि उनकी पिटाई के दौरान वहाँ 40 से 50 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. राघव नें उन पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. 
पत्रकार राघव त्रिवेदी पर हुए हमले की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) ने कड़ी निंदा की है. PCI ने चुनाव आयोग से इस मामले पर सख्त कारवाई करने की मांग की है. कई विपक्षी दलों और वरिष्ठ पत्रकारों ने इस हमले की निंदा की है. साथ ही साथ बीजेपी पर कई सवाल भी उठाये हैं. "
राघव त्रिवेदी के सहकर्मी और कैमरापर्सन की शिकायत के आधार पर 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ IPC की धारा 147(दंगा), 322(जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 504(शांति भंग करना) के तहत FIR दर्ज़ कर ली गयी है. बहरहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Comments

Popular posts from this blog

दो महिलाओं को जिंदा जमीन में पाटा,जमीन विवाद का था मामला, भतीजे और ससुर निकले आरोपी

सुकरात: प्राचीन ग्रीस का महान दार्शनिक....

चोरी हो गई मेरी सीट....We want re -NEET ... !!