✊आदिवासी सीटों का संघर्ष देगा निर्णायक दिशा

 


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों के चुनाव की घोषणा तो हो गई, लेकिन इस बार के चुनाव कांग्रेस और भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण बस्तर और सरगुजा की 26 सीटें होने जा रही हैं। यहां की एकतरफा बढ़त को कांग्रेस बनाए रखना चाहेगी और भाजपा चाहेगी कि दोनों की 40 से 50 प्रतिशत सीटों पर उसे जीत मिले क्योंकि 2018 में यहां भाजपा खाता भी नहीं खोल सकी थी। वैसे पूरा चुनाव कश्मकश और खींचतान होने वाला है, लेकिन दोनों आदिवासी क्षेत्रों के लिए दोनों ही दलों की रणनिति अलग अलग हैं।
इधर, पार्टियों की तैयारियों से पहले चुनाव आयोग की पूरी तैयारी सामने आ गई। छत्तीसगढ़ में अभी सभी दलों के प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं और चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों पर 7 नवंबर को ही मतदान होना है। शेष छत्तीसगढ़ की 70 सीटों में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। यानी पहले चरण के चुनाव में केवल 29 दिन शेष बचेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो राजनीतिक दलों को और उनके प्रत्याशियों को तैयारी करने के लिए कम समय बचा है।
कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ की चुनावी तैयारियों पर नजर डालें तो राजनीतिक दलों की तैयारियां अभी चल ही रही हैं और चुनावो के डेट आ गए। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अभी तक कोई टिकट नहीं बांटा है। वही दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। बसपा ने 9, आम आदमी पार्टी ने 22 और गोंगपा ने 2 प्रत्याशी घोषित किए हैं। एक महत्वपूर्ण डेवलपमेंट यह हुआ कि चुनाव की डेट आने के बाद सोमवार को ही भाजपा ने अपने 64 प्रत्याशी घोषित कर दिए। जिनके नाम 9 अक्टुबर को घोषित किए गए ।उनको चुनाव के लिए 29 दिन ही मिल रहे है।
वैसे एक बात ध्यान देने योग्य है कि भाजपा की एक संभावित सूची 6अक्टुबर को ही आ गयी थी । जिसे लेकर प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशियों के नामों का विरोध शुरू हो गया था। अब तो प्रत्याशी ही घोषित हो गए हैं, तो इस बात की संभावना दिख रही है कि कई क्षेत्रों में असंतुष्ट नेता अपनी नाराजगी को जाहिर कर सकते हैं।


- दीप्ति 

Comments

Popular posts from this blog

दो महिलाओं को जिंदा जमीन में पाटा,जमीन विवाद का था मामला, भतीजे और ससुर निकले आरोपी

सुकरात: प्राचीन ग्रीस का महान दार्शनिक....

चोरी हो गई मेरी सीट....We want re -NEET ... !!