IIMC ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड,क्रिकेट टूनमेिंट में दर्ज की धमाकेदार जीत

IIMC ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड,क्रिकेट टूनमेिंट में दर्ज की धमाकेदार जीत... 

22 जनवरी, अमरावती. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसमें आईआईएमसी की टीम ने हिस्सा लिया। पहले मैच में आईआईएमसी की टीम ने होम साइंस की टीम के खिलाफ मैदान पर उतरा। होम साइंस की टीम ने 8 ओवरों में केवल 54 रन बनाए। आईआईएमसी की टीम ने खेल के अंत में आसानी से लक्ष्य हासिल किया। इसके बाद, वे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने के लिए बीटेक डिपार्टमेंट के खिलाफ भी जीत हासिल की। यहाँ भी उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन खेल का परिणाम उनके लिए अनुकूल नहीं था। तब भी, उनकी प्रदर्शन की सराहना की गई।
 गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ से पूरे मैच में भटकते नजर आए और 23 अतिरिक्त रन देकर आईआईएमसी के लिए लक्ष्य आसान कर दिया। आईआईएमसी की तरफ से कुशल

शशांक मुकुल ने भी उपयोगी परियां खेली और अंत में तुषार और सुधीश की 20 रनों की नाबाद साझेदारी कर आईआईएमसी को ऐतिहासिक जीत दिलवाकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करवा दिया। हालांकि क्वार्टरफाइनल में बीटेक डिपार्टमेंट के आगे आईआईएमसी के गेंदबाजों की एक ना चली और 8 ओवरों में 127 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा। 

बीटेक टीम की तरफ से चौतन्य ने 51 रन तो वहीं आईआईएमसी के तरफ से मुकुल और राज ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईआईएमसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भूषण और कुशल ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े । भूषण ने 35 तो वहीं कुशल ने 28 रनों की पारी खेली और आईआईएमसी की टीम 8 ओवरों में महज 91 रन ही बना सकी 36 रनों से मैच हार गई। हारने के बावजूद भी मैदान में आईआईएमसी की टीम के इस हैरतंगेज प्रदर्शन का बोलबाला रहा और सभी खिलाड़ियों द्वारा इस प्रदर्शन को सराहा भी गया। इस दौरान आईआईएमसी के क्षेत्रीय निदेषक डॉ राजेष सिंह कुशवाहा डॉ विनोद निताले डॉ आशीष दुबे, चौतन्य पाटिल के साथ साथ समस्त स्टॉफ भी अपनी टीम की हौसलाफजायी करने के लिए मैदान में मौजूद रहे

 

Comments

Popular posts from this blog

दो महिलाओं को जिंदा जमीन में पाटा,जमीन विवाद का था मामला, भतीजे और ससुर निकले आरोपी

सुकरात: प्राचीन ग्रीस का महान दार्शनिक....

चोरी हो गई मेरी सीट....We want re -NEET ... !!