IIMC के छात्रों को ले जाया गया साधना कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर

IIMC के छात्रों को ले जाया गया साधना कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर ... 

मार्च,अमरावती. भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा पत्रकारिता के छात्रों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर साधना कृषि विज्ञान केंद्र ले जाया गया. जहा छात्रों ने डॉक्यूमेंट्री शूट किया और साधना रेडियो के कार्य प्रणाली को करीब से जाना. 

 दुर्गापुर में स्थित इस कृषि विज्ञान केंद्र में बहुत सारे प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से कृषि विज्ञान केंद्र कृषि अनुसंधान केंद्र नवीनीकरण ऊर्जा अनुसंधान केंद्र पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र कृषि तथा पलक स्वास्थ्य क्लिनिक पानी मिट्टी फूड उर्वरक को हेतु प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं पर्यावरण अनुसंधान केंद्र मत्स्य पालन व मधुमक्खी पालन केंद्र तथा वन्य जीव और पशु पक्षी अनुसंधान संस्थान है जहां से जोड़कर किसान अपने खेती तथा कृषि कार्य को और उन्नत बना बातें हैं यहां पर किसानों के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण और सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं. 

 कृषि विज्ञान केंद्र, दुर्गापुर 

महाराष्ट्र मे कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके)दुर्गापुर,विदर्भ प्रांत में है . यह विदर्भ के अमरावती जिले से लगभग 15 किलोमीटर दूर दुर्गापुर ग्राम में स्थित है. यह कृषि विज्ञान केंद्र कुल 52 एकड़ की कृषि भूमि में फैला हुआ है. जहां पर कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों और प्रोफेसर के देखरेख में विशेष कृषि प्रयोग को किया जाता है. पश्चात अनुसंधान के सफल होने के बाद उसकी जानकारी आसपास के कृषकों तथा कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े किसानों युवकों और ग्रामीणों को भी दी जाती है. यहां पर विभिन्न तरह के उन्नत खेती व कृषि प्रयोग को किया जाता है. जिसके बाद उसके प्रशिक्षण भी आयोजित किए जाते हैं.
दुर्गापुर में स्थित इस कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना साल 1996 में की गई थी इसकी स्थापना के समय उद्देश्य छोटे किसानों तथा कमजोर वर्ग के कृषकों के बीच कृषि शिक्षा का प्रसार करना था.

दुर्गापुर में स्थित या कृषि विज्ञान केंद्र पूर्ण रूप से जैविक प्रविधी पर आधारित कृषि करता है. यहां पर जैविक खादो उर्वरकों का प्रयोग करके ऑर्गेनिक फार्मिंग की जाती है. यहां किसी भी प्रकार के रासायनिक व केमिकल पेस्टिसाइड्स और पादप संवर्धकों का उपयोग नहीं किया जाता है.
दुर्गापुर में स्थित इस कृषि विज्ञान केंद्र में बहुत सारे प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से कृषि विज्ञान केंद्र,कृषि अनुसंधान केंद्र ,नवीनीकरण ऊर्जा अनुसंधान,केंद्र पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र,कृषि तथा पादप स्वास्थ्य क्लिनिक, पानी मिट्टी फूड उर्वरको हेतु प्रयोगशाला, पर्यावरण अनुसंधान केंद्र , मत्स्य पालन व मधुमक्खी पालन केंद्र तथा वन्य जीव और पशु-पक्षी अनुसंधान संस्थान है.

जहां से जुड़कर किसान अपने खेती अथवा कृषि कार्य को उन्नत बना पातें हैं. यहां पर किसानों के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण और सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं.
जहां पर उन्हें मशरूम उत्पादन,ऑर्गेनिक फूड प्रोसेसिंग ,ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों का निर्माण , खेती के नये बहुआयामी तकनीक सिखाए जाते हैं . कृषि विज्ञान केंद्र कृषि के विभिन्न सफल प्रयोगों को स्थानीय कृषकों तक पहुँचाकर कृषि विज्ञान केंद्र के स्थापना के उद्देश्योयो को असल रूप मे अमलीज़ामा पहना रहा है।

साधना रेडियो 90.4


 यहाँ पर एक रेडियो स्टेशन भी है, जहाँ कृषकों के लिए विशेष रूप से रेडियो प्रसारण किया जाता है. इस रेडियो स्टेशन का नाम साधना रेडियो 90.4 है. यहाँ प्रतिदिन सुबह 7-10 बजे, तथा शाम को 5-8 बजे रेडियो कार्यक्रम चलते है. ये रेडियो कार्यक्रम विशेष रूप से कृषकों को नये योजनाओ की जानकारी देने, मौसम संबंधित सूचना देने, कृषि हेतु सलाह, सुझाव और परामर्श देने जैसे काम करते है. 
समय समय पर साधना रेडियो मे कृषि विशेषज्ञों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है.

Comments

Popular posts from this blog

दो महिलाओं को जिंदा जमीन में पाटा,जमीन विवाद का था मामला, भतीजे और ससुर निकले आरोपी

सुकरात: प्राचीन ग्रीस का महान दार्शनिक....

चोरी हो गई मेरी सीट....We want re -NEET ... !!