Posts

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय :सुरक्षित निकाले गए 41 मजदूर

Image
📌टनल से सुरक्षित निकाले   गए 41 मजदूर 📌CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी 28 नवंबर,   उत्तरकाशी   सिल्क्यारा-बड़कोट टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम सफ़ल हुआ। देर शाम सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । 12 नवंबर की सुबह करीब 5.30 बजे उत्तरकाशी में बन रही सिलक्यारा-डंडालगांव टनल का एक हिस्सा भरभराकर धंस गया. मलबा करीब 60 मीटर तक फैल गया और टनल से बाहर निकले का रास्ता ब्लॉक हो गया.जिसमें अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए. इसके तुरंत बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था।                   फ़ोटो क्रेडिट - P. S. धामी ट्वीट बचाव दल लगातार रेडियो के ज़रिए सुरंग में फंसे मज़दूरों से संपर्क बनाए हुए थे .15 सेंटीमीटर चौड़े एक पाइप के ज़रिए मज़दूरों तक खाना, पानी, ऑक्सीजन और दवाएं पहुंचाई जा रही थी. बचाव दल टनल मे फसे मजदूरों से संपर्क बनाये हुए थे , उनसे समय समय पर बातचीत की जाती थी।  सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग केंद्र सर...

कुर्सी की दौड़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

Image
📍2 चरणों में 90 सीटों के लिए हुए मतदान 📍3 दिसम्बर को आयेंगे नतीज़े   छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 90 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान करने में 82.5 प्रतिशत के साथ कुरुद ने अपना नाम शीर्ष पर दर्ज किया। मतदान में खरसिया क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा जहां 80.15 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान वाले क्षेत्रों में राजधानी रायपुर का ग्रामीण क्षेत्र रहा, जहां वोटिंग का आंकडा सिर्फ 51.11 प्रतिशत तक पहुचा।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दो चरणों में कुल 90 सीटों के लिए मतदान हुए। दोनों चरण में वोटिंग का कुल आंकडा 68.5 प्रतिशत रहा। चुनाव परिणाम 3 दिसम्बर को आयेंगे।  प्रदेश के प्रमुख राजीनीतिक दल कांग्रेस और BJP में कांटे की टक्कर हैं।दोनों ही पार्टियों ने एक से बढ़ के एक दिग्गजों को मैदान में उतारा हैं। सबसे ज्यादा चर्चे में पाटन विधानसभा क्षेत्र हैं। जहा छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का सीधा मुकाबला उनके ही सगे भतीजे व BJP प्रत्याशी विजय बघेल से हैं। मुख्यमंत्री बघेल के चुनावी क्षेत्र पाटन में देर शाम 5:00 बजे तक मतदान हुआ ।जहां 75.5...

👊BJP का वार - कांग्रेस का पलटवार

Image
 2023-24 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ की राजनीति रफ्तार पकड़ रही। दोनो ही बड़ी पार्टी एक के बाद एक चुनावी रैली कर रही।उन रैलियों में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपो की बौछार सी हो रही । गुरवार को हुये BJP की विजय संकल्प महारैली में BJP के तमाम बड़े चेहरें उपस्थित रहे। रैली को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया। मोदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोपो की बौछार कर दी। उन्होने तीखे सवाल करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का क्या हुआ । क्यों छत्तीसगढ़ सरकार कर्ज में डुब रही? उन्होने कहां कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने हमेशा आदिवासियों,दलितों और OBC समुदाय के लोगो की अनदेखी की है। उन्हें अपमानित किया है। ये वो लोग है जो चुनावी फ़ायदो के लिए गंगा जल हाथ में लेकर भी झूठे वादे करते हैं।  मोदी ने अपनी उपलब्धिया गिनाते हुये कहा कि - महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस की सरकार ने कितने सालो से अटका के रखा था | BJP ने महिला आरक्षण बिल को हरी झंडी दिखाई। छोटे-छोटे कामगार जो रोज कमाते व रोज खाते थे।उनकी समस्या...

📍महादेव बेटिंग ऐप का पर्दा-फ़ाश

Image
केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग एप समेत अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. महादेव बेटिंग ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय के नेतृत्व में अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ चल रही जांच के बीच आईटी मंत्रालय ने इन ऐप्स को बैन करने के आदेश दिए हैं. ED की सिफारिशों के बाद इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 69ए के तहत आदेश जारी किया है. आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सट्टेबाजी ऐप के जरिए होने वाली अवैध गतिविधियों के खिलाफ भूपेश बघेल सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास धारा 69ए आईटी अधिनियम के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने का अधिकार था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया था, जबकि वे पिछले 1.5 साल से इसकी जांच कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें ED से पहली और एकमात्र रिक्वेस्ट मिली है, और उस पर कार्रवाई की गई है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को पहले भी इसी तरह के अनुरोध करने से कोई नहीं रोक रहा था.  बता दे की महादेव ऐप का ...

छत्तीसगढ़ की 14 हाई प्रोफाइल सीटें: मुख्यमंत्री के सामने सगे भतीजे की चुनौती, दो पूर्व आईएएस भी हैं चुनावी मैदान में

Image
मुख्यमंत्री के सामने सगे भतीजे की चुनौती, दो पूर्व आईएएस भी हैं चुनावी मैदान में छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीटों मतदान हो चुका है। मतदाता चुनाव में उतरे 958 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर चुके है, जिनमें कई मंत्री और पूर्व मंत्री भी शमिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश की ऐसी ही हॉट सीटों की हैं।  ऐसे में आज हम जानने वाले हैं छत्तीसगढ़ की 14 हाई प्रोफाइल सीटों के बारे में...। इन सीटों पर प्रमुख चेहरा कौन है? सीट चर्चा में क्यों? आइये जानते हैं सब कुछ.... 1. पाटन  छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन है। यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। वहीं सीएम के खिलाफ भाजपा ने भूपेश के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है। चाचा-भतीजे की सियासी जंग ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है।  पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें साल 1993 से लेकर अब तक छह बार चुनावी मैदान में उतार चुकी है, जिनमें वो पांच बार बाजी मारी है। वहीं पिछले तीन नतीजों पर गौर करें तो वर्ष 2008 में एक बार भाजपा ...

📍तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत

Image
छत्तीसगढ़, 8 नंवम्बर केशकाल की घाटी में हुआ भीषण सड़क दुर्घटना। जिसमे निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन शिक्षकों की गयी जान । दरसल 8 नवंबर को चुनाव ड्यूटी से लौट रहे तीन मतदानकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। इस हादसे में मृतक मतदान कर्मियों की पहचान शिव नेताम, संतकुमार नेताम और हरेन्द उइके के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। जिसमें पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। चुनाव के पहले चरण में केशकाल में भी मतदान हुए। जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक मतदानकर्मी चुनाव ड्यूटी करने के बाद केशकाल से लौट रहे थे।

📍इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज़

• प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है युवा महोत्सव  • संत गाडगे बाबा विश्व-विद्यालय के विभिन्न कॉलेजो से आते हैं प्रतिभागी  10 अक्टुबर 2023,बड़नेरा में प्रो.राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल रिसर्च के परिसर में इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। त्रि-दिवसीय युवा महोत्सव में आज लोक-नृत्य,मुकनाटक,प्रश्न-मंच, समूहगान,वाद-विवाद,व्यक्तित्व-स्पर्धा, और स्पॉट फोटोग्राफी जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस युवा महोत्सव को संत गाडगे बाबा विद्यापीठ द्वारा आयोजित किया जाता हैं। जिसमें विद्यापीठ से संबंधित सभी कॉलेजो के प्रतिभागी शामिल होते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओ के रचनात्मकता को एक मंच देना हैं।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के सु- प्रसिद्ध ग़जल गायक श्री भीमराव पंचाले जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्ज्वलित करने से हुई। पश्चात सभी अतिथियों का परिचय हुआ। कार्यक्रम की अगली कड़ी में समस्त अतिथियों का स्मृति चिन्ह और शाल से स्वागत व सम्मान हुआ। जिसके बाद युवा महोत्सव 2022 में विजेता रहे ...