पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई...
पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई... 14 मई 2024. मामला रायबरेली का है जहां केंद्रीय मंत्री और अमित शाह की रैली में BJP कार्यकर्ताओं ने एक पत्रकार की बेरहमी से पिटाई कर दी. गुरुवार को रायबरेली में BJP के प्रमुख नेता चुनावी रैली कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकार राघव त्रिवेदी भी ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. पत्रकार ने रैली में आई कुछ महिलाओ से बातचित की तो सवाल जवाब करने पर पता चला कि महिलाओं को 100/- रुपये देकर रैली में बुलाया गया है. पत्रकार को महिलाओं से सवाल-जवाब करते देख BJP कार्यकर्ता भड़क उठे. इसके बाद BJP कार्यकर्ताओ ने राघव त्रिवेदी की जमकर पिटाई की. पत्रकार राघव त्रिवेदी दरअसल यूट्यूब न्यूज़ चैनल मॉलिटिक्स के पत्रकार राघव त्रिवेदी दिल्ली से रायबरेली रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. इस दौरान पत्रकार ने रैली में पहुँच कुछ महिलाओं से सवाल जवाब किए. बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि रैली में आने के बदले उन्हें 100-100 रुपये दिये गए हैं. राघव को सवाल-जवाब करते देख BJP ...