Posts

पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई...

Image
पत्रकार की पिटाई से, सियासत गरमाई... 14 मई 2024. मामला रायबरेली का है जहां केंद्रीय मंत्री और अमित शाह की रैली में BJP कार्यकर्ताओं ने एक पत्रकार की बेरहमी से पिटाई कर दी.  गुरुवार को रायबरेली में BJP के प्रमुख नेता चुनावी रैली कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकार राघव त्रिवेदी भी ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. पत्रकार ने रैली में आई कुछ महिलाओ से बातचित की तो सवाल जवाब करने पर पता चला कि महिलाओं को 100/- रुपये देकर रैली में बुलाया गया है. पत्रकार को महिलाओं से सवाल-जवाब करते देख BJP कार्यकर्ता भड़क उठे. इसके बाद BJP कार्यकर्ताओ ने राघव त्रिवेदी की जमकर पिटाई की.                           पत्रकार राघव त्रिवेदी  दरअसल यूट्यूब न्यूज़ चैनल मॉलिटिक्स के पत्रकार राघव त्रिवेदी दिल्ली से रायबरेली रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे. इस दौरान पत्रकार ने रैली में पहुँच कुछ महिलाओं से सवाल जवाब किए. बातचीत करने पर महिलाओं ने बताया कि  रैली में आने के बदले उन्हें 100-100 रुपये दिये गए हैं. राघव को सवाल-जवाब करते देख BJP ...

प्रेरणा

आ सान नहीं है रस्ते फ़िर हम भी चलते जायेंगे हर सांचे मे फिट होंगे और उसी मे ढलते जाएंगे साध लिए हैं लक्ष्य तो अब झुकना नहीं हैं परिस्थिति चाहें जो हो, जैसा हो बस.. अब रूकना नहीं हैं और पूर्ण विराम कि बेला पर,  बस इतना साहस भर लो !  चलो चलते जाओ आगे तुम,  सपनो को हकीकत कर दो !!  देश ने करवट भर ली है अब हमको भी कुछ करना है लक्ष्य नहीं है तिनके का पुरा अम्बर मुठ्ठी में करना हैं  - दीप्ति वर्मा

थम नही रहा 'पर्चा आउट खेल'

Image
थम नही रहा 'पर्चा आउट खेल'..  परीक्षाओं में नकल भारत की एक बड़ी समस्या है. चाहे वह बिहार में पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती परीक्षा हो (जिसमें 18 लाख आवेदक थे) या राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा हो, पिछले पांच साल में कम से कम 15 राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होना एक अभिशाप सरीखा है. वास्तव में, इस तरह की लीक ने नौकरी के लिए इच्छुक 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की संभावनाओं को धूमिल किया है. विभिन्न राज्यों ने अपने-अपने दायरे में नकल विरोधी कानून पारित किए हैं. इनमें उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं.  हालांकि इस समस्या पर काबू पाने के लिए एक केंद्रीय कानून का लंबे समय इंतजार था. 5 फरवरी को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस कमी को दूर करते हुए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 पेश किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी और सरकार ने 12 फरवरी को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इस कानून का मकसद ' प्रश्न पत्र या आंसर की (उत्तर पत्र) लीक होना', 'उम्मीदवार की प्रत्...

IIMC के छात्रों को ले जाया गया साधना कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर

IIMC के छात्रों को ले जाया गया साधना कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर ...  मार्च,अमरावती. भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा पत्रकारिता के छात्रों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर साधना कृषि विज्ञान केंद्र ले जाया गया. जहा छात्रों ने डॉक्यूमेंट्री शूट किया और साधना रेडियो के कार्य प्रणाली को करीब से जाना.   दुर्गापुर में स्थित इस कृषि विज्ञान केंद्र में बहुत सारे प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से कृषि विज्ञान केंद्र कृषि अनुसंधान केंद्र नवीनीकरण ऊर्जा अनुसंधान केंद्र पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र कृषि तथा पलक स्वास्थ्य क्लिनिक पानी मिट्टी फूड उर्वरक को हेतु प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं पर्यावरण अनुसंधान केंद्र मत्स्य पालन व मधुमक्खी पालन केंद्र तथा वन्य जीव और पशु पक्षी अनुसंधान संस्थान है जहां से जोड़कर किसान अपने खेती तथा कृषि कार्य को और उन्नत बना बातें हैं यहां पर किसानों के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण और सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं.    कृषि विज्ञान केंद्र, दुर्गापुर  महाराष्ट्र मे कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके)दुर्गापुर,विदर्भ प्रांत में है . यह विदर्भ के अमरावती जिले से...